23 July 2025
PHOTO: Instagram @ravikishann
रवि किशन हिंदुस्तान के जाने-माने अभिनेता और राजनेता हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का प्रमोशन करने में बिजी हैं.
PHOTO: Instagram @ravikishann
फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी प्रीति से बहुत प्यार करते हैं. रात को सोने से पहले उनके पैर छूते हैं.
PHOTO: Instagram @ravikishann
राज शमानी के पाडकॉस्ट में उन्होंने अपनी इनसिक्योरिटी पर बात की. वो कहते हैं- मैं अपनी पत्नी प्रीति से बहुत प्यार करता हूं. महादेव से प्रार्थना करता हूं कि वो बीमार ना पड़े.
PHOTO: Instagram @ravikishann
'उसको मैं बूढ़ी होते हुए नहीं देखना चाहता हूं. लेकिन हां वो होगी बूढ़ी, मैं ये जानता हूं. मृत्यु होगी ये भी जानता हूं.'
PHOTO: Instagram @ravikishann
'छोड़कर जाएगी या मैं उसे छोड़कर जाऊंगा, ये भी पता है. जानता सब हूं कि कुछ नहीं रहेगा.'
PHOTO: Instagram @ravikishann
एक्टर से पूछा गया कि क्या बतौर नेता उन्हें कोई इनसिक्योरिटी है? उन्होंने कहा कि 'कोई इनसिक्योरिटी नहीं है. महादेव से प्रार्थना है कि कोई दाग ना लगे.'
PHOTO: Instagram @ravikishann
'इतना चाहता हूं कि मुझ पर कोई आरोप, कलंक या गंदगी ना लगे. बस ये ना हो.' इतना कहते हुए एक्टर इमोशन दिखे.
PHOTO: Instagram @figuringout.co