रवि किशन की बेटी बनीं 'अग्निवीर', खुश हुए अनुपम खेर, बोले- गर्व है

रवि किशन की बेटी बनीं 'अग्निवीर', खुश हुए अनुपम खेर, बोले- गर्व है

Credit- Instagram 

29 जून 2023

21 साल की उम्र में एक्टर-बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी इशिता ने बड़ा कमाल कर दिया है. 

रवि किशन की बेटी भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस फोर्स का हिस्सा बन गई हैं.

इशिता की बड़ी उपलब्धि के बाद उनके चाहने वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं. हर कोई उन्हें डिफेंस फोर्स का हिस्सा बनने के लिए बधाई दे रहा है. अनुपम खेर ने भी उनके लिए पोस्ट शेयर की है.

रवि किशन की बेटी को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त रवि किशन. आपकी बेटी #Ishita के बारे में प्रेरणात्मक समाचार पढ़ा!'

'इशिता को मेरा प्यारा और आशीर्वाद देना. उससे कहना उसका ये कदम लाखों बच्चियों के लिए प्रेरणा की मिसाल बनेगा! जय हिन्द.'

अनुपम खेर की पोस्ट पर अब तक रवि किशन या इशिता का जवाब नहीं आया है. पर हां फैंस उनकी पोस्ट पर प्यार जरूर लुटा रहे हैं. 

'अग्निवीर' बनने के लिए रवि किशन की बेटी को ढेर सारी बधाई.