चेयर पर बैठा एक्टर अचानक हो गया बूढ़ा, लुक देखकर हैरान फैंस, Video

17 Apr 2024

Credit: Instagram

रवि दुबे टेलीविजन के जाने-माने और टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार हैं, जिनके काम के बारे में शायद ही कुछ कहने की जरुरत है.

एक्टर का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन 

वो एक्टर से प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं. काम कोई भी हो, रवि अपनी हर जॉब काफी शिद्दत से निभाते हैं.

अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की झलक दिखाई है, जिसमें उनका कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई दे रहा है.

वीडियो में देख सकते हैं कि रवि कुर्ता-पजामा पहनकर मेकअप रूम में रखी चेयर पर रेडी होने के लिये बैठ जाते हैं. 

इसके बाद उनका प्रोस्थेटिक मेकअप शुरू होता है और बस चंद घंटों में उनकी कायापलट हो जाती है. 

असल लाइफ में रवि 40 साल के हैं, पर प्रोस्थेटिक मेकअप के बाद वो किसी 70 साल के बुजुर्ग की तरह लगने लगते हैं, जिसे देखकर उनके फैन्स सरप्राइज हैं. 

एक फैन ने लिखा- कमाल है. अन्य फैन ने लिखा- रवि दुबे आप सच में काफी टैलेंटेड हो. विंदू दारा सिंह, अंकित गुप्ता और परितोष त्रिपाठी जैसे कलाकार भी रवि के लुक से हैरान दिखे. 

एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सुबह उठकर मेकअप चेयर पर बैठना और फिर एक दूसरा इंसान बन जाना, मेरे लिये इससे मजेदार कुछ नहीं हो सकता.