रवि दुबे टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसे लोग देखते रह गए.
39 साल के एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन हैरान कर देने वाला है. हमेशा फिट रहने वाले रवि की तोंद निकली हुई है, बाल उड़े हुए दिख रहे हैं.
मुंह में सिगार दबाए, लूज पड़ी बॉडी और गर्दन की निकलती हड्डियों को देख फैंस सोच में पड़ गए कि आखिर रवि ने ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन लिया कैसे?
आजतक से बातचीत में रवि ने बताया कि फिल्म फैराडे के लिए उन्होंने ये लुक लिया है. इसके लिए फिजिकल से ज्यादा साइकोलॉजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर ध्यान दिया.
रवि ने कहा- मैंने अपनी फिजिकल एक्टिविटी कम कर दिए हैं. मैंने वैसे एक्सरसाइज किए हैं, जिसमें मेरे मसल्स लूज हो जाएं, बॉडी में फैट्स बढ़ने लगे.
'लेकिन इसका कतई मतलब नहीं है कि मैंने जिम या एक्सरसाइज करना छोड़ा है. बल्कि मैं एक महीने से स्ट्रेटेजिक वर्कआउट कर रहा हूं, जहां मैं लिथार्जी दिख सकूं.'
रवि ने कहा कि- यह टास्क वाकई में बहुत ही स्ट्रेसफुल है. जिस तरीके के वर्कआउट का आदी रहा हूं, वो अब नहीं करता हूं. मेरे रूटीन में काफी बदलाव आया है.
फैराडे कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए रवि ने कहा कि मुझे प्रोस्थेटिक मेकअप से गुजरना पड़ता है. अगर 12 घंटे की शिफ्ट होती है, तो मेरा तकरीबन 19 घंटा इस वजह से ही गुजर जाता है.