18 July 2025
Photo: Instagram/@Ravidubey2312
रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म 'रामायणम्' की इस समय हर जगह चर्चा हैं. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. फिल्म का पहला पार्ट 2026 दीवाली पर रिलीज होगा.
Photo: Instagram/@iamnamitmalhotra
नितेश तिवारी के डायरेक्शन और नमित मल्होत्रा-यश के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म की लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है. हाल ही में नमित ने रामायणम् के बजट को लेकर बात की थी.
Photo: Instagram/@iamnamitmalhotra
जिसमें बताया गया था कि फिल्म के दोनों पार्ट करीब 4000 हजार करोड़ रुपये में बनेंगे. इसके साथ ही ये भारत की सबसे मंहगी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर शुमार होगी.
Credit: SOCIAL MEDIA
इन सब से फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. वहीं अब फिल्म के सेट से एक्टर रवि दुबे ने एक फोटो शेयर की है. जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है.
Photo: Instagram/@Ravidubey2312
दरअसल रवि दुबे ने फिल्म 'रामायणम्' में भगवान राम का रोल प्ले कर रहे एक्टर रणबीर कपूर और फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी के साथ फोटो शेयर की है.
Photo: Instagram/@Ravidubey2312
इस फोटो को शेयर करते हुए रवि दुबे ने कैप्शन लिखा, 'धैर्य धनी है महागुणी है, विश्व विजय है राम.' एक्टर ने इसी के साथ डायरेक्टर और रणबीर को लीजेंड भी कहा. अंत में रणबीर को भाई भी कहा.
Photo: Instagram/@Ravidubey2312
बता दें कि एक्टर रवि दुबे नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'रामायणम्' में लक्ष्मण का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे.
Photo: Instagram/@Ravidubey2312