रवि-सरगुन ने बदला घर, किराया जानकर होंगे हैरान, जैकी श्रॉफ-केएल राहुल हैं पड़ोसी

12 June 2025

Credit: Ravi/Sargun

टीवी इंडस्ट्री के चहेते कपल्स में से एक रवि दुबे और सरगुन मेहता ने घर बदल लिया है. आजकल दोनों अपने नए शो 'हाल-ए-दिल' को लेकर सुर्खियों में हैं. 

रवि-सरगुन ने बदला घर

कपल ने मुंबई बांद्रा वेस्ट में घर लिया है जो काफी फैंसी और लग्जूरियस है. पूरी फ्लोर इन्होंने किराए पर ली है. इस बिल्डिंग में पहले आमिर खान भी रहते थे. 

रवि और सरगुन दोनों ही कई बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स के अलावा बिजनेसमैन के पड़ोसी बने हैं. प्राइवेसी और व्यू भी इस बिल्डिंग से काफी अच्छा नजर आता है.

रवि और सरगुन इस पूरे फ्लोर का किराया करीब 11 लाख रुपये भरेंगे. जैकी श्रॉफ, केएल राहुल और अथिया शेट्टी के अलावा इसमें बिजनेसमैन यश गोयंका भी रहते हैं. 

बता दें कि रवि और सरगुन ने साल 2013 में शादी की थी. 4 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शआदी करने का फैसला लिया था. 

रवि ने सरगुन को 'नच बलिए' के सेट पर प्रपोज किया था. दोनों की शादी को 12 साल हो गए हैं, लेकिन पेरेंट्स नहीं बने हैं. दोनों ने खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. 

इस प्रोडक्शन हाउस के तहत दोनों ने कुछ पंजाबी फिल्में और शोज प्रोड्यूस किए हैं. आजकल ये 'हाल-ए-दिल' को प्रोड्यूस कर रहे हैं.