रवीना टंडन की बड़ी बेटी छाया टंडन आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खुशी के मौके पर एक्ट्रेस ने बेटी का स्पेशल वीडियो शेयर किया है.
सुष्मिता ने नहीं दी थी खबर
इस वीडियो में छाया को अपने बहन-भाइयों संग वक्त बिताते और मां संग मस्ती करते देखा जा सकता है.
रवीना ने बेटी के लिए मैसेज लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरी पुडिंग. छाया भगवान शिव तुम जो चाहो तुम्हें दें और हर कदम पर तुम्हें खुशियां मिलें. यशस्वी भव.'
उन्होंने आगे लिखा, 'दुनिया का सारा प्यार और खुशी पाने की तुम हकदार हो. तो जाओ और सब ले लो. तुम हमेशा मेरे लिए दुआ जैसी रहोगी, क्योंकि मुझे तुम्हारे ऊपर यकीन है.'
इस वीडियो में रवीना टंडन ने 'छोटी सी आशा' सॉन्ग लगाया है. फैंस भी छाया टंडन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. फैंस को मां-बेटी का बॉन्ड देख उनपर प्यार भी आ रहा है.
साल 1995 में रवीना टंडन ने दो बच्चियों पूजा और छाया को अडॉप्ट किया था. तब छाया, 8 और पूजा 11 साल की थीं. वहीं रवीना की उम्र 21 साल थी.
छाया एक एयरहोस्टेस हैं और पूजा इवेंट मैनेजर के तौर पर काम करती हैं. रवीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बेटियों को गोद लेना उनकी जिंदगी का बेस्ट फैसला था.
छाया टंडन ने 25 जनवरी 2016 को पार्टनर Shawn से गोवा में शादी की थी. वहीं रवीना की शादी साल 2004 में बिजनेसमैन अनिल थडानी से हुई थी.
शादी के बाद रवीना टंडन के दो बच्चे हुए, राशा और रणबीर. दोनों बच्चों का छाया और पूजा संग गहरा बॉन्ड है. सभी मिल-जुलकर रहते हैं.