3 April, 2023 PC: Instagram

माथे पर चंदन तिलक-गले में फूल माला, महाकाल की शरण में पहुंचीं एक्ट्रेस, क्यों हुई ट्रोल?

रवीना ने किए महाकाल के दर्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचीं. यहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए.

Pic Credit: Getty Images

इस दौरान रवीना ने गर्भगृह में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और भगवान महाकाल का अभिषेक भी किया.

रवीना टंडन करीब आधा घंटे तक मंदिर में रुकी रहीं. वहीं उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया.

साथ ही मंदिर के पुजारी ने रवीना टंडन के माथे पर चंदन का त्रिपुंड लगाकर, उन्हें लाइफ में हमेशा सक्सेस मिले- इसका आशीर्वाद भी दिया.

रवीना ने फोटोज शेयर कर हर हर महादेव लिखा और साथ ही शिव गायत्री मंत्र भी कैप्शन में डाला.

रवीना का भक्ति भाव देख फैंस उनसे इम्प्रेस नजर आए. वहीं कई यूजर ने उन्हें मंदिर परिसर में फोटो लेने पर ट्रोल कर दिया. 

यूजर्स ने कहा- मंदिर में फोटो लेना मना है, लेकिन सेलेब्रिटीज को सब चीज की आजादी है. हद है!