23 Mar, 2023 Credit- Instagram

रवीना ने पहना 45 हजार का सूट, लेकिन बिच्छू पर टिकी निगाहें! 

रवीना के टैटू पर फिदा फैन्स 

रवीना टंडन के लेटेस्ट फोटोशूट में उनका ट्रेडिशनल लुक काफी खूबसूरत है. ये शूट उन्होंने एक फैशन ब्रांड के लिए किया है. 

रवीना ने मोव कलर का सूट पहना है, इसे ऑनलाइन आप खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 45 हजार के करीब है. 


रवीना के इस लेटेस्ट शूट में यूजर्स की निगाहें उनके टैटू पर जाकर टिक गई हैं. 


एक्ट्रेस ने बिच्छू का टैटू बनवाया है. वैसे उनके बैक साइड पर भी एक टैटू बना है. लेकिन क्या लिखा है ये तस्वीर में क्ल‍ियर नहीं है. 


रवीना ने अपनी पोस्ट के साथ शानदार कैप्शन भी लिखा है- ऐसे खूबसूरत ख्याल हो तुम, की याद आते ही होठों पे मुस्कुराहट आजाती है. 

रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. इन दिनों वेकेशन पर गईं रवीना ने कई तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.