सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां एक लड़की अपने घुटने पर बैठकर बॉयफ्रेंड को प्रपोज करती नजर आ रही है.
रवीना ने किया सपोर्ट
प्रपोजल तो ठीक है, पर लड़की ने लड़के को प्रपोज केदारनाथ में किया है, यह बड़ी बात है.
दोनों खूब ट्रोल हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह धार्मिक स्थान पर ये चीजें कबसे होने लगीं?
मंदिर परिसर की तरफ से कपल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है.
पर एक्ट्रेस रवीना टंडन कपल के सपोर्ट में आई हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर की है.
रवीना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- हमारे भगवान कब प्यार के खिलाफ हो गए?
"वह कभी अपने भक्तों के खिलाफ नहीं हुए. मुझे लगता है कि शायद वेस्टर्न तरीके और उनके कल्चर के हिसाब से प्रपोज करना अब सेफ है."
"फूल, मोमबत्ती और चॉकलेट देना ठीक है. पुलिस का यह रिएक्शन देखकर मुझे दुख हुआ."
"मुझे लगता है कि यह एक्शन उनके खिलाफ लिया जा रहा है जो अपने रिश्ते के लिए सिर्फ आशीर्वाद लेना चाहते थे.'