बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा रवीना टंडन आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं. 48 की उम्र में भी रवीना अपनी खूबसूरती और फिटनेस से फैंस को घायल कर देती हैं.
रवीना और राशा को बीती रात फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर हिमांशु शर्मा-कनिका ढिल्लन की हाउस वॉर्मिंग पार्टी में स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस की 18 साल की बेटी राशा खूबसूरती में अपनी मां से कम नहीं लगीं.
रवीना और उनकी बेटी राशा दोनों ही ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. रवीना ने ब्लैक जंपसूट पहना, जिसे उन्होंने ब्लैक हील्स, ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया.
वहीं, एक्ट्रेस की बेटी राशा ब्लैक मिनी बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस में सुपर गॉर्जियस लगीं. ग्लॉसी लिपस्टिक, काजल, मस्कारा और आईलाइनर के साथ राशा ने अपने ग्लैमरस लुक को फाइनल टच दिया.
रवीना ने बेटी राशा संग पैपराजी को कई पोज दिए. मां-बेटी के ग्लैमरस अंदाज पर फैंस की नजरें टिक गईं. फैंस रवीना-राशा पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- राशा अपनी मां की तरह खूबसूरत हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- रवीना आज भी बेटी से ज्यादा सुंदर लग रही हैं. कुछ यूजर्स राशा को रवीना की परछाई बता रहे हैं. यूजर ने लिखा- दोनों सेम-सेम लग रही हैं.
रवीना की बेटी राशा की बात करें तो कुछ समय पहले ही उन्होंने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है. खबरें हैं कि 18 साल की राशा जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशा अपनी पहली फिल्म में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ नजर आएंगी. राशा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.