हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस में शुमार रवीना टंडन के घर खुशियों का माहौल है. एक्ट्रेस ने धूमधाम तरीके से अपने नाती का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
नाती को बर्थडे पर रवीना ने दी दुआ
रवीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नन्हे नाती की कई क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं.
कुछ तस्वीरों में रवीना नाती रुद्र संग खेलती नजर आ रही हैं. नाती संग रवीना का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड और प्यार फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
रवीना ने नाती की एडोरेबल तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मेरी प्यारी बेबी के बेबी रुद्र को हैप्पी बर्थडे. 4 साल का होने पर बधाई. महादेव हमेशा तुम्हारी जिंदगी को खुशियों से भरे. तुम्हें बहुत कामयाबी दे.
आप सोच रहे होंगे कि रवीना की बेटी राशा की तो शादी ही नहीं हुई फिर उनका नाती कहां से आया? आपको बता दें कि रवीना ने साल 1995 में दो बेटियां छाया और पूजा को गोद लिया था.
रवीना की गोद ली हुई दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. एक्ट्रेस की बेटी छाया ने साल 2019 में बेटे को जन्म दिया था.
इस तरह से रवीना छाया के बेटे रुद्र की नानी हुईं. रुद्र 4 साल का हो गया है. इसी खुशी के मौके पर एक्ट्रेस नाती को विश किया है.
रवीना टंडन की बात करें तो वो वेलकम टू द जंगल फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस अक्षय कुमार संग 19 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगी.