12 July 2025
Credit: Instagram @officialraveenatandon
रवीना टंडन अपने बच्चों से काफी जुड़ी हुई हैं. वैसे तो रवीना ने दो बेटियां भी गोद ली हुई हैं, लेकिन उनके खुद के 2 बच्चे हैं. बेटी राशा और बेटा रणबीर थडानी.
Credit: Instagram @officialraveenatandon
रवीना सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने बच्चों संग यादें शेयर करती नजर आती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने बेटे पर प्यार लुटाया है. क्योंकि वो 18 साल का हो गया है.
Credit: Instagram @officialraveenatandon
बेटे रणबीर के साथ काफी सारी तस्वीरें रवीना ने शेयर की हैं. उन्होंने लिखा है- मेरे बेटे, अडल्टहुड में तुम्हारा स्वागत है. हैप्पी 18th.
Credit: Instagram @officialraveenatandon
मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. तुम मेरा दिल हो. मेरे सनशाइन, मेरा हमेशा का प्यार हो तुम. मुझे तुम पर गर्व है, जिसक तरह का पुरुष तुम बने हो.
Credit: Instagram @officialraveenatandon
काइंड, कम्पैशनेट, मजबूत, केयरिंग, महादेव तुम्हारे साथ चल रहे हैं. मां के रूप में तुमने मुझे चुना उसके लिए तुम्हारा शुक्रिया.
Credit: Instagram @officialraveenatandon
तुम एक वाइज सोल बने हो. मुझे तुमपर गर्व है. रणबीर थडानी. एक्ट्रेस ने बेटे की कुछ बचपन की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद क्यूट लग रहे हैं.
Credit: Instagram @officialraveenatandon
बता दें कि रवीना का बेटा लाइमलाइट से दूर रहता है. वो पैप्स के कैमरे में भी कैद नहीं होता. रणबीर का पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान देने पर फोकस रहता है.
Credit: Instagram @officialraveenatandon