बच्चों से नहीं छिपाया कोई भी रिलेशनशिप, रवीना का खुलासा, बोलीं- वो पढ़ेंगे तो...

1 Oct 2023

फोटो- रवीना टंडन इंस्टाग्राम

अनिल थडानी से रवीना टंडन ने दो दशक पहले शादी रचाई थी. पर शादी से पहले ही रवीना इंडस्ट्री में काफी बड़ा नाम थीं. पब्लिक में एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में काफी लिखा गया.

शादी को हुए 2 दशक

हाल ही में एक इंटरव्यू में इसपर रवीना ने खुलकर बात की. रवीना ने कहा- साल 1990 में येलो जर्नलिज्म अपने पीक पर था. उनके बारे में कई खराब चीजें लिखी भी गईं. 

रवीना का खुलासा

जब रवीना मां बनीं तो उन्होंने अपनी बेटियों को अपने खराब एक्स्पीरियंसिस और पर्सनल रिलेशनशिप्स के बारे में बताया.

बेटियों को बताए रिलेशनशिप्स

रवीना नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटियां, न्यूजपेपर या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनके बारे में कुछ भी अगर पढ़ती हैं तो उन्हें कोई भी नई चीज न लगे.

रवीना को लेकर लिखीं खराब बातें

"वो अपनी मां को जज न करें. उन्हें चीजें पहले से पता होंगी तो उन्हें अलग ढंग से और अलग तरीके से हैंडल कर लेंगी."

बेटियां नहीं करतीं जज

"मैंने उन्हें अपने सारे रिलेशनशिप्स के बारे में बताया हुआ है. सच्चाई के साथ. मैं नहीं चाहती कि उनतक कुछ भी झूठ पहुंचे."

रवीना ने बताई सच्चाई

"मेरी बेटियां सच्चाई जानती हैं. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोगों ने मेरे बारे में क्या लिखा. वो मुझे समझती हैं और जज नहीं करतीं."

रवीना को नहीं पड़ता फर्क