रवीना टंडन की बेटी में है ऐसा टैलेंट, बोलीं- पूरे खानदान में नहीं कोई ऐसा

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रवीना टंडन की बेटी राशा के अभी तक आपने खूबसूरती के किस्से सुने होंगे. तो ठहरिए राशा टैलेंटेड भी कम नहीं हैं.

रवीना ने शेयर किया बेटी का वीडियो

मां रवीना ने बेटी के इस टैलेंट को सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया है. उन्होंने राशा का सिंगिंग वीडियो शेयर कर फैंस को ट्रीट दी है.

एक्ट्रेस का मानना है उनकी बेटी सिंगिंग टैलेंट से ब्लैस्ड है. उन्हें राशा पर फक्र है. अगर आप राशा का सिंगिंग वीडियो देखेंगे तो आपको भी प्राउड फील होगा.

वीडियो में राशा किसी पार्टी में गा रही हैं. राशा का ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

रवीना ने पोस्ट में बताया कि मां सरस्वती की कृपा से उन्हें ये कहने में फक्र है कि राशा में ऐसा टैलेंट है जो उनके पास नहीं है. परिवार में एक ग्रेसफुल सिंगर काफी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशा 6 साल से म्यूजिक सीख रही हैं. उन्होंने इंडियन क्लासिकल और जैज का शंकर महादेवन एकेडमी से कोर्स किया है.

हाल ही में राशा ने ग्रैजुएशन कंप्लीट की है. इंस्टाग्राम पर रवीना ने बेटी के ग्रैजुएशन डे की खूबसूरत फोटोज शेयर की थीं.

सोशल मीडिया पर राशा का एक और सिंगिंग वीडियो छाया हुआ है. इसमें राशा स्टेज पर गा रही हैं. 

राशा के सिंगिंग वीडियोज देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- आपकी आवाज बहुत प्यारी है. किसी ने लिखा- आप खूबसूरत दिखती हो, बॉलीवुड में कब आ रही हो.

फैंस ने राशा को नया सिंगिंग सेंसेशन बताया है. वैसे राशा भी अपनी मां की तरह एक्टिंग में करियर बनाएंगी.

अभिषेक कपूर की अनटाइटल्ड फिल्म से वो डेब्यू करेंगी. फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने को बेताब हैं, पर इसमें अभी वक्त लगेगा.