सलमान से होती थी लड़ाई, करिश्मा से नहीं करती थीं बात, रवीना टंडन का खुलासा

26 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस रवीना टंडन और सलमान खान काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों को बहुत-सी फिल्मों में साथ देखा गया है. अब एक्ट्रेस ने बताया कि इस दोस्ती के पक्के होने में काफी समय लगा था.

रवीना संग सलमान की दोस्ती

रवीना बताती हैं कि शुरुआती दिनों में उनकी और सलमान की काफी लड़ाई हुआ करती थी. आज जब भी रवीना को मदद की जरूरत होती है वो सलमान को कॉल करती हैं.

रवीना कहती हैं, 'सलमान और मेरी दोस्ती आज बहुत गहरी है. हमारे बीच इज्जत और प्यार है. वो ऐसे इंसान हैं जिन्हें मुश्किल के समय में कॉल की जाती है और वो मदद भी करते हैं.'

'वो अच्छे समय में आपके साथ भले जा रहे लेकिन बुरे वक्त में वो हमेशा आपके साथ होते हैं, वो ऐसे इंसान हैं.'

रवीना आगे कहती हैं, 'जब हम यंग थे हमने भी अपने हिस्से की क्लासरूम फाइट्स की है. लेकिन बड़े होने के बाद हमने एक दूसरे को समझना और इज्जत करना सीखा.'

इस इंटरव्यू में रवीना ने करिश्मा कपूर संग अपने रिश्ते पर भी बात की. बताया जाता है कि फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के समय दोनों बात भी नहीं करती थीं.

इसपर रवीना टंडन ने कहा, 'देखो हमारी सबसे नहीं बन सकती ना. आज मैं ये कहते हुए खुश हूं कि मैं और करिश्मा बच्चे थे.'

'शायद उस समय हम अपने कॉम्प्लेक्स में थे. लेकिन आज हमारे बच्चे दोस्त हैं. हम साथ में समय बिताते हैं. मुझे लगता है लोग समय के साथ बड़े हो जाते हैं.'

90s में करिश्मा से पूछा गया था कि क्या वो और सलमान मिलकर रवीना को दबाते हैं. इसपर एक्ट्रेस नाराज हो गई थीं और उन्होंने कहा था कि उनके पास करने को बेहतर चीजें हैं.