एक्ट‍िंग में फेल हुई रवीना की बेटी तो क्या करेंगी? बोलीं- प्लान B है तैयार

28 सितंबर 2023

फोटो: @officialraveenatandon

रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. 16 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अब उनकी बेटी भी डेब्यू के लिए तैयार हैं.

बेटी को लेकर बोलीं रवीना

रवीना की बेटी राशा थडानी की फैन फॉलोइंग अभी से ही काफी है. सोशल मीडिया पर स्टारकिड के कई दीवाने हैं, जो उनके अंदाज को पसंद करने लगे हैं.

अपने नए इंटरव्यू में रवीना ने आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी उनकी बेटी काम के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रही है. 

रवीना ने कहा, '16 साल की उम्र के बाद से मैंने अपने पिता से कभी पैसे नहीं लिये. मैं गर्व से कह सकती हूं अनिल से भी मैंने कभी पैसे नहीं लिये.'

एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पिता इंवेस्टमेंट में उनकी मदद करते थे और अब उनके पति भी ऐसा करते हैं. अपनी ही तरह वो अपनी बेटी को भी बनाना चाहती हैं.

बेटी राशा को लेकर रवीना ने कहा, 'बिल्कुल. राशा अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है. ये उसके लिए काम करे या न करे, ये उसका पैशन है. ये उसका प्यार है.'

उन्होंने आगे कहा, 'ये उसकी डेडीकेशन है. भगवान न करे कल को अगर वो यहां कुछ नहीं कर पाई, तो वो स्वतंत्र है, अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है, चाहे तो कहीं नौकरी कर सकती है.'

राशा थडानी को लेकर खबर है कि वो डायरेक्टर अभिषेक कपूर की नई एक्शन एडवेंचर फिल्म में काम कर रही हैं. उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन नजर आएंगे.