अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म 'मोहरा' का गाना 'टिप टिप बरसा पानी' बॉलीवुड के सबसे स्टीमी गानों में से एक है.
रवीना ने रखी थी शर्तें
अक्षय और रवीना को इस गाने में सेंसुअस अंदाज में देखा गया था. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री के चर्चे आज भी होते हैं. अब इस गाने को लेकर रवीना टंडन ने बड़ा खुलासा किया है.
अपने नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने गाने को करने से पहले मेकर्स के सामने शर्तें रखी थीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसे बहुत से सेंसुअल गानों में काम किया है लेकिन कोई भी ऐसा नहीं था.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने मेकर्स के सामने ये साफ कर दिया था कि वो अपनी साड़ी नहीं उतारेंगी. ना ही गाने में कोई किसिंग सीन देंगी.
गाने को लेकर रवीना ने और भी बहुत कुछ ना करने की शर्त रखी थीं. इसके बाद मेकर्स ने 'टिप टिप बरसा पानी' में सेंसुअलिटी का सही बैलेंस बनाया और इसे शूट किया था.
बदलाव के बाद रवीना और अक्षय ने इस गाने को शूट किया और रिजल्ट हम सभी के सामने है. ये गाना हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक रेन सॉन्ग्स में से एक साबित हुआ.
आज भी रवीना और अक्षय की केमिस्ट्री को कोई पीछे नहीं छोड़ पाया है. फैंस आज भी दोनों के सेंसुअस अंदाज के कायल हैं.
इससे पहले राइटर शब्बीर बॉक्सवाला ने खुलासा किया था कि 'टिप टिप बरसा पानी' गाने को लेकर रवीना परेशान थीं. एक्ट्रेस का कहना था कि उनके पिता को ये पसंद नहीं आएगा.
तब डायरेक्टर राजीव राय ने उन्हें कहा था कि वो ये गाना पिता को ना ही दिखाएं. इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी शर्तें रखीं और गाने को शूट किया.