जब गलती से रवीना को को-स्टार ने किया Kiss, एक्ट्रेस ने कर दी थी उल्टी

28 सितंबर 2023

फोटो: @officialraveenatandon

रवीना टंडन बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारों में से एक रही हैं. 'शूल' और 'गुलाम-ए-मुस्तफा' जैसी फिल्मों में काम करने वाली रवीना ने हमेशा से फिल्मों के लिए नो-Kiss पॉलिसी को कायम रखा है.

रवीना की नो Kiss पॉलिसी 

अपने 32 साल के करियर में रवीना ने आज तक कोई किसिंग सीन नहीं दिया है. अब अपने नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक बार गलती से उनके को-स्टार ने शूटिंग के दौरान उन्हें Kiss कर लिया था.

रवीना की नो Kiss पॉलिसी

रवीना ने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गलती से उनके होंठ अपने मेल को-स्टार के होंठ से छू गए थे. इस चीज में वो काफी अनकम्फर्टेबल हो गई थीं. इस वजह से उन्होंने उल्टी कर दी.

रवीना की नो Kiss पॉलिसी

रवीना टंडन ने कहा, 'मैं बिल्कुल सहज नहीं हूं. मुझे याद है मैं एक सीन कर रही थी. ये एक मेल एक्टर के साथ रफ हैंडलिंग सीन था. गलती से उनके होंठ मेरे होंठों से छू गए.'

रवीना ने की उल्टी

उन्होंने आगे कहा, 'ये एक गलती थी. स्क्रिप्ट में इसकी जरूरत भी नहीं थी. तो सीन के बीच में ये सब अचानक से हुआ और फिर मैं अपने रूम में गई और मैंने उल्टी की.'

रवीना ने की उल्टी

एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं इतनी अनकम्फर्टेबल हो गई थी कि शॉट के खत्म होते ही मैं अपने रूम में भागी और मुझे उल्टी हो गई. मैं वो सहन ही नहीं कर पाई. छी!'

रवीना ने की उल्टी

रवीना ने बताया कि उनके साथ सीन करने वाले एक्टर ने उनसे माफी मांगी थी. वो विलेन का किरदार निभा रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो कुछ करने में सहज नहीं हैं तो उसे नहीं करतीं.

रवीना ने की उल्टी

यहां रवीना टंडन ने ये भी कहा कि उन्हें Kiss सीन देना पसंद नहीं है. लेकिन उनकी बेटी राशा थडानी ऐसे सीन्स को लेकर अपने फैसले खुद करेंगी.

बेटी पर बोलीं रवीना

रवीना ने कहा, 'ये उसपर निर्भर करता है. अगर वो किसी के साथ सहज है तो क्यों ना करे. और अगर सहज नहीं है तो किसी के पास उसे फोर्स करने की पावर नहीं होनी चाहिए.'

राशा खुद लेंगी फैसला