raveena 2ITG 1743773093953

बादशाह के गाने में इस्तेमाल हुआ था रवीना का गाना, घबराए थे करण जौहर, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

AT SVG latest 1

5 April 2025

Credit: Instagram

raveena 3ITG 1738054723467

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भले ही आजकल फिल्मों में उतनी नहीं दिखतीं लेकिन उनका चार्म आज भी 90 के दशक की ही तरह कायम है. उन्होंने अपने गानों से कई लोगों के दिल घायल किए हैं.

रैविशिंग रवीना टंडन का चार्म

raveena

रवीना का नाम फिल्मों में तो काफी बड़ा है ही लेकिन गानों में भी उनका क्रेज अलग ही लेवल पर रहा है. 'टिप टिप बरसा पानी', 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' जैसे सुपरहिट गाने देने वाली एक्ट्रेस पार्टी सॉन्ग के लिए भी मशहूर हैं.

Snapins.ai_469219490_18440284537075029_8448000608365297338_n_1080

हालांकि इस पार्टी सॉन्ग में रवीना नहीं हैं. उनका नाम इस गाने में इस्तेमाल किया गया है. एक्ट्रेस का नाम रैपर-सिंगर बादशाह के सुपरहिट गाने 'कर गई चुल' में कई बार आया है.

karan johar 6ITG 1736680421299

हाल ही में इंडियन आइडल के मंच पर रवीना ने इस गाने से जुड़ी बैकस्टोरी सुनाई. एक्ट्रेस ने बताया कि इस गाने में उनका नाम इस्तेमाल करने से पहले प्रोड्यूसर करण जौहर ने उनकी और उनके पति अनिल थडानी की इजाजत ली थी.

Snapins.ai_464195117_18432212050075029_7761884280313408471_n_1080

रवीना ने कहा, 'मुझे याद है करण ने मुझे इस गाने के लिए कॉल की थी. उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या मैं आपका नाम एक गाने 'कर गई चुल' में इस्तेमाल कर सकता हूं?'

karan johar 12ITG 1736680429950

'जैसे ही मैंने ये सुना, मैंने उन्हें कहा कि ये कितनी अच्छी बात है, आप इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन वो फिर भी झिझक रहे थे. उन्होंने कहा कि क्या अनिल थडानी इसके लिए राजी हैं? वो मुझे मारेंगे तो नहीं ना? आप पहले उनसे इजाजत मांग लो.'

raveena 1ITG 1738054420583

रवीना ने आगे बताया, 'फिर करण ने गाने के दो लाइन्स सुनाए. हमें वो लाइन बहुत प्यारी लगीं. मैंने वहीं सोचा कि अनिल की इजाजत के बिना भी मेरी इस गाने के लिए हां ही होगी. मुझे वैसे भी बादशाह के गाने और उनके रैप पसंद हैं.'

image

बादशाह का गाना 'कर गई चुल' इंडस्ट्री के टॉप पॉपुलर सॉन्ग्स की लिस्ट में काफी ऊपर आता है. ये गाना साल 2016 में फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में रिलीज हुआ था जिसे हर जेनरेशन ने पसंद किया था.