(Source: Instagram)
7 Feb, 2023
'मेरा ड्रेस फटेगा नहीं...', रेप सीन से पहले एक्ट्रेस की शर्त, ऑनस्क्रीन Kissing से परहेज
रवीना के बड़े खुलासे
रवीना टंडन अपने दौर की टॉप हीरोइनों में शुमार रहीं. लेकिन आप जानते हैं पर्दे पर कई सीन्स करने को लेकर वे असहज रहती थीं.
Pic Credit: urf7i/instagram
हालिया इंटरव्यू में रवीना ने रेप सीन्स पर बात की है. इन सीन्स को करने से पहले वे अपनी कंडीशन बेहिचक सामने रखती थीं.
रवीना टंडन कहती हैं- मैं कई सारी चीजों को लेकर अनकंफर्टेबल थी. डांस स्टेप्स को लेकर अगर असहज होती थी, तो उसे करने से मना कर देती थी.
''मैं स्कीन पर स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनना चाहती थी. किसिंग सीन्स नहीं करना चाहती थी.''
मेरे कई फंडे थे. मैं इकलौती एक्ट्रेस थी जिसकी ड्रेस रेप सीन्स के वक्त बिल्कुल भी नहीं फटती थी. मेरे पूरे कपड़े वैसे ही रहते थे.
रवीना की इन्हीं शर्तों की वजह से फिल्ममेकर्स उन्हें एरोगेंट कहते थे. कई सारे ऑफर्स उनके पास से निकलकर दूसरी हीरोइनों को मिले.
रवीना ने कहा- मेरा ड्रेस फटेगा नहीं... तुम करलो रेप सीन अगर करना है तो. इसलिए वे लोग मुझे एरोगेंट कहते थे.
एक्ट्रेस ने डर फिल्म भी एक सीन की वजह से छोड़ी थी. ये खास सीन करने को लेकर रवीना अनकंफर्टेबल हुई थीं.
बाद में रवीना का ये रोल जूही चावला को मिला था. रवीना को बोल्ड कपड़ों और किसिंग सीन्स से भी परहेज रहा है.
ये भी देखें
Top News: गोविंदा की भांजी ने की दोबारा शादी, करोड़ों के घर में देबीना का गृहप्रवेश
मां के निधन से दर्द में बोनी कपूर, शेयर की इमोशनल पोस्ट, रो पड़ीं अनन्या पांडे, Video
पुनीत इस्सर के बेटे की शादी, मुकेश खन्ना ने दूल्हा-दुल्हन को दिया आशीर्वाद, शेयर की फोटो
23 साल की एक्ट्रेस के फैन हैं विराट कोहली? फोटो लाइक कर हुए ट्रोल, देनी पड़ी सफाई