रवीना को अक्षय संग 'टिप टिप बरसा पानी' शूट करना पड़ा था भारी, हुईं घायल फिर... 

10 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 साल बाद अक्षय कुमार और रवीना टंडन को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखा जाएगा. दोनों स्टार्स फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' से फैंस को एंटरटेन करने आ रहे हैं. 

रवीना को याद आए पुराने दिन 

9 सितंबर को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस बीच रवीना डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' के स्पेशल एपिसोड में बतौर गेस्ट पहुंचीं. 

शो में कंटेस्टेंट शिवांशु सोनी और कोरियोग्राफर विवेक चाचेरे ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर परफॉर्म किया, जो एक्ट्रेस को काफी पसंद आया. उन्होंने दोनों के डांस की काफी तारीफ भी की. 

इस दौरान रवीना को 'टिप टिप बरसा पानी' गाने की शूटिंग के दिन याद आ गए. वो बताती हैं- कंस्ट्रक्शन साइट पर शूटिंग हो रही थी. मैं नंगे पैर थी. वहां बहुत सारी कीलें पड़ी हुई थीं. 

'वो कीलें मेरे पैरों में चुभ गई थी, जिससे मुझे काफी चोट आ गई थी. इसके बाद मुझे टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया था. यही नहीं, दो दिन बाद बारिश में भीगने के कारण मैं बीमार भी पड़ गई थी.'

एक्ट्रेस ने कहा कि 'ग्लैमर जो आप स्क्रीन पर देखते हैं, उसकी हकीकत कुछ और होती है. रिहर्सल के दौरान चोट लगती है, लेकिन फिर हम अपना काम करते रहते हैं.'

दर्द में होने के बाद भी हमें हंसते-हंसते काम करता रहना पड़ता है. एक कलाकार और कोरियोग्राफर इन्हीं संघर्षों को पार कर आगे बढ़ता है. 

रवीना ने सच ही कहा कि ग्लैमर वर्ल्ड बाहर से जितना अच्छा लगता है, यहां काम करना उतना ही मुश्किल है.