जिस आइटम सॉन्ग ने मलाइका को बनाया स्टार, उसे करने से डरी थीं रवीना, बताई वजह

9 FEB 2024

Credit: Instagram

दिल से फिल्म का गाना छैय्यां छैय्यां... ट्रेन की छत पर डांस करती मलाइका अरोड़ा.. साथ में झूमते शाहरुख खान... भला कौन ये गाना भुला सकता है.

रवीना का खुलासा

इस सॉन्ग ने मलाइका अरोड़ा को स्टार बना दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं ये आइटम सॉन्ग पहले रवीना टंडन को ऑफर हुआ था.

बीबीसी को दिए इंटरव्यू में रवीना ने कहा- मैंने तभी शहर की लड़की गाना किया था. ये बहुत बड़ा हिट हुआ था. तभी मेरे पास छैय्यां छैय्यां गाना आया था.

मुझे याद है शाहरुख ने मुझे कहा था- मणि रत्नम सर तुमसे बात करना चाहते हैं क्योंकि वो चाहते हैं आप हमारे साथ एक गाना करें.

रवीना बताती हैं- मैं बहुत अजीब सिचुएशन में थी क्योंकि मैं मणि सर के साथ काम करने को बेताब थी. लेकिन तभी उनकी तरफ से मुझे आइटम सॉन्ग ऑफर हुआ.

एक आइटम सॉन्ग करने के बाद दूसरा ऐसा सॉन्ग करने को मैं राजी नहीं थी. मुझे टाइपकास्ट होने का डर था. उन दिनों लोग टाइपकास्ट और स्टीरियोटाइप होने लगते थे.

सॉन्ग हिट होने के बाद रवीना को अफसोस हुआ? जवाब में उन्होंने कहा- मुझे पता था ये गाना रॉक सॉलिड है. आपको बस गाना सुनना था और कोई भी इसके प्यार में पड़ जाता. मेरे लिए ये मुश्किल स्पॉट था.

एक्ट्रेस ने बताया उन्हें शाहरुख के साथ डर, देसी बाबू इंग्लिश मैम, कुछ कुछ होता है ऑफर हुई थीं. लेकिन उन्होंने ये मूवीज ठुकरा दी थीं.