'देखा ऐश्वर्या के साथ क्या हुआ था', बेटी के जन्म के बाद रवीना को था बॉडी शेमिंग का डर, फिर...

28 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

रवीना टंडन 90s की फेमस अदाकारा रही हैं. उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में उस दौर में होने वाली एक्ट्रेसेज की बॉडीशेमिंग पर बात की.

रवीना ने कही बड़ी बात

रवीना ने कहा कि आज सोशल मीडिया की दुनिया में वो ट्रोल्स को जवाब दे देती हैं. लेकिन उस वक्त में अखबारों में बॉडीशेमिंग पर छपे आर्टिकल्स के लिए वो कुछ नहीं कर पाती थीं. 

बरखा दत्त संग बातचीत में रवीना ने याद किया कि ऐश्वर्या राय को आराध्या की डिलीवरी के बाद उनके वजन के लिए ट्रोल  किया गया था. तब रवीना ने एक्ट्रेस का साथ दिया.

रवीना टंडन ने ये भी कहा कि खुद अपने बच्चों को जन्म देने के बाद उन्होंने लाइमलाइट से दूर होने का फैसला किया था. उन्हें नहीं लगता था कि वो अपने बेस्ट लुक में हैं और फिट होने में जल्दबाजी नहीं करना चाहती थीं.

ऐसे में रवीना से पूछा गया कि क्या वो इतने साल लाइमलाइट से दूर रहने का मलाल रखती हैं. उन्होंने कहा, 'नहीं, मुझे कोई मलाल नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'मैं उस वक्त कैमरा के सामने नहीं आना चाहती थी. बहुत प्रेशर था. उन दिनों में लोग आपको बॉडी शेम करते थे.'

'आपको याद है जब ऐश्वर्या ने बेबी होने के बाद अपना वजन नहीं घटाया था तो उनके साथ क्या हुआ था? मैं नहीं चाहती थी वो मेरे साथ हो.'

'इसलिए मैं दुनिया की नजरों से एकदम दूर थी. मैं अपने बच्चों को जीतने लंबे वक्त तक चाहे ब्रेस्टफीड कर सकती हूं. मैं अभी डाइट करने के बारे में नहीं सोच रही थीं और न ही काम करना चाहती थी.'

रवीना टंडन ने बताया कि ऐश्वर्या राय के वक्त उन्होंने प्रेस को ओपन लेटर लिखा था. उन्होंने कहा था कि ये उनका शरीर है, उनका बच्चा है. उन्हें ब्रेक लेने दिया जाए.