रवीना टंडन ने फिल्म 'मोहरा' से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी. अपनी एक्टिंग और 'टिप टिप बरसा पानी' गाने के साथ-साथ अपने रिश्ते को लेकर भी रवीना चर्चा में रहती थीं.
ऐसे में चैट शोज पर रवीना से शादी और अफेयर को लेकर बात की जाती थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैसे एक शख्स उनसे अपना करियर छोड़ देने के लिए कह रहा है.
रवीना का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो किसी के बारे में बात कर रही हैं कि कैसे उस शख्स ने उन्हें शादी करने के लिए अपना करियर पीछे छोड़ने की बात कही थी.
वीडियो में रवीना कह रही हैं, 'उसने कहा था कि तुम्हारी शूटिंग के आखिरी दिन हम ये करेंगे. असल में जब मैंने पर्दे पर वापसी की थी, आज भी वो मुझसे कहता है कि अपना करियर छोड़ दो मैं तुमसे शादी कर लूंगा.'
रवीना ने वीडियो में शख्स का नाम नहीं लिया, लेकिन लोगों ने अंदाजा लगा लिया है कि वो अक्षय कुमार के बारे में बात कर रही हैं.
रवीना के वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है कि 'ये काम एक ही इंसान कर सकता है और वो है अक्षय कुमार'. कुछ का कहना है कि अगर आपका पार्टनर आपसे ऐसी बात कहे तो आपको उसे छोड़ देना चाहिए.
एक समय था जब रवीना और अक्षय के अफेयर के खूब चर्चे होते थे. कहा जाता है कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी. हालांकि बाद ने दोनों अलग हो गए.
साल 2004 में रवीना टंडन ने अनिल थडानी नाम के बिजनेसमैन से शादी की थी. उन्होंने शादी से पहले दो बच्चियों को गोद लिया था. अनिल के साथ उनके दो बच्चे- बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन हुए.