11 May 2025
Credit: Instagram
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपू्र्ण स्थिति बनी हुई थी. मगर दोनों देशों ने सहमति जताते हुए 10 मई की शाम सीजफायर का ऐलान कर दिया.
मगर कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का घोर उल्लंघन कर दिया. रात में ही पाकिस्तानी सेना ने श्रीनगर, वैष्णो देवी समेत अन्य जगहों पर ड्रोन से अटैक करने शुरू कर दिए.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के ऐलान के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया. रवीना टंडन ने इस फैसले का स्वागत किया, लेकिन उन्होंने साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी दे दी थी कि इस बार वो कोई गलती ना करें.
सीजफायर के बाद रवीना ने अपनी पोस्ट में लिखा- ये फैसला स्वागत करने के योग्य है.
लेकिन इस बार कोई गलती न करें, क्योंकि जिस दिन भारत फिर से आतंकवाद से लहूलुहान होगा, तो यह युद्ध की कार्रवाई होगी और इसका भुगतान करने के लिए तैयार रहना होगा.
IMF को इस बात का भी पता लगना चाहिए कि आखिर उनका पैसा कहां जाता है. लेकिन अभी और कभी भी भारत फिर से लहूलुहान नहीं होना चाहिए.
रवीना की पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनके देशभक्ति के जज्बे को सराह रहे हैं. फैंस रवीना की पोस्ट पर जय हिंद के नारे भी लगा रहे हैं.