रवीना टंडन 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. इन दिनों एक्ट्रेस वेलकम 3 को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो सालों बाद अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.
वहीं अब Lehren Retro को दिए इंटरव्यू में रवीना ने उनके करियर और पर्सनल लाइफ पर कई बातें शेयर की.
इंटरव्यू में अक्षय कुमार की तरफ इशारा करते हुए एक्ट्रेस से पूछा गया, क्या सच में आपको किसी से प्यार में धोखा मिला था और फिर आपने उस शख्स से ब्रेकअप कर लिया.
इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस पर चर्चा नहीं करूंगी.
इसके बाद रवीना से पूछा गया कि क्या वफादारी अब भी उनके लिए मायने रखती है. इस पर उन्होंने कहा कि हर रिश्ता विश्वास, प्यार, ईमानदारी और विश्वास पर आधारित होता है.
उन्होंने कहा कि यह हर तरह के रिश्ते पर लागू होता है. रवीना ने ये भी कहा कि उन्होंने कभी अपने हसबैंड अनिल थडानी से अतीत के बारे में बात नहीं की है.
एक्ट्रेस का कहना है कि ये उनकी निजी चीज है, जिसके बारे में वो किसी से बात करना ठीक नहीं समझतीं.