04 April 2025
Credit: Instagram/Social media
बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया. जिससे पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री शोक मना रही है. उन्हें आज हर कोई याद कर रहा है.
मनोज कुमार को कई बॉलीवुड के सितारे श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस रवीना टंडन भी हैं जो एक्टर के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंची थीं. वो इस दौरान मीडिया से भी मिली जहां उन्होंने कुछ बातें शेयर की.
रवीना ने मनोज कुमार से अपने करीबी रिलेशन के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि वो उन्हें पिता समान मानती हैं. वो एक्टर को अंतिम विदाई देने के लिए उनकी तीन फेवरेट चीजें लाई थीं जिन्हें वो उनपर चढ़ाएंगी.
रवीना ने कहा, 'मैं मनोज अंकल को काफी सालों से जानती हूं. बल्कि वही थे जिन्होंने मेरे पिता को फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दिलाया था. वो हम सभी के लिए पिता समान थे.'
'आज मैं उनके लिए उनकी तीन फेवरेट चीजें लेकर आई हूं जो मैंने आज उनपर चढ़ाया है और कल भी चढ़ाऊंगी. एक महाकाल की रुद्राक्ष की माला, सांई बाबा की विभूती और इंडिया का फ्लैग.'
रवीना ने आगे मनोज कुमार को 'भारत' भी कहा, 'मेरे लिए वो भारत थे. उनकी फिल्मों जैसी प्रेरित करने वाली फिल्में और देशभक्ति पर बनी फिल्में आजतक कभी नहीं बनी हैं, ना ही कभी बनेंगी. वो हमारे लेजेंड थे, हैं और रहेंगे.'
मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर फिल्में देशभक्ति वाली की हैं. उनकी फिल्मों के गाने जैसे 'भारत का रहने वाला हूं' आज भी स्वतंत्रता दिवस के मौकों पर बजता है. इन्हीं कारणों की वजह से उनका नाम भी 'भारत' कुमार रखा था.
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने भी अपने पिता के निधन पर शोक मनाया था. उन्होंने मीडिया संग बातचीत में बताया कि उनके पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे लेकिन उन्होंने बड़ी शिद्दत से हर चीज का मुकाबला किया.