अक्षय से टूटी सगाई का दर्द नहीं, बोझ है आज भी साथ, रवीना ने तोड़ी चुप्पी
एक समय था जब अक्षय कुमार और रवीना टंडन बॉलीवुड की हिट जोड़ी हुआ करते थे. दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी दिखती थी.
प्यार में थे अक्षय-रवीना
अब अक्षय संग अपने रिश्ते पर एक्ट्रेस ने बात की है. उन्होंने कहा कि एक्टर संग उनकी टूटी सगाई का बोझ वो आज भी ढो रही हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान रवीना से पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार के बारे में उनसे पूछा जाता है.
उन्होंने कहा कि जब भी उनसे बात होती है अक्षय का जिक्र होता है. मैं उनकी जिंदगी से निकलकर किसी और के साथ थी और वो किसी और के. हम आगे बढ़ गए थे तो जलन क्यों होती!
रवीना ने कहा कि वो भूल गई हैं कि कभी उनकी सगाई अक्षय से हुई थी. वो कहती हैं कि आज भी अगर वो मिलते हैं तो अच्छे से बात करते हैं. एक समय पर लोग आगे बढ़ ही जाते हैं.
रवीना के मुताबिक, कॉलेज में लड़कियां रोज बॉयफ्रेंड बदलती हैं. लेकिन एक टूटी सगाई का तमगा आज भी उनके सिर लटक रहा है. रिश्ते टूटते हैं. इसमें बड़ी बात क्या है.
कहा ये भी जाता है कि रवीना से रिश्ता टूटने के बाद अक्षय ने जानबूझकर उनके जैसी दिखने वाली लड़कियों को डेट करना शुरू किया था.
इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैं ऐसी फालतू बातें नहीं पढ़ती, क्योंकि क्यों फालतू ब्लड प्रेशर बढ़ाना.'
अपने रिश्ते के खत्म होने के सालों बाद आज अक्षय कुमार और रवीना टंडन अपने पार्टनर्स के साथ बेहद खुश हैं.