अक्षय से ब्रेकअप के बाद रवीना ने की थी सुसाइड की कोशिश? एक्ट्रेस बोलीं- लोगों ने बड़ा...

30 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

रवीना टंडन इन दिनों अपनी फिल्म 'पटना शुक्ला' में नजर आ रही हैं. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार से हुए अपने ब्रेकअप के दौरान मीडिया कवरेज पर बात की है.

रवीना ने ब्रेकअप पर की बात

रवीना से पूछा गया कि जब अक्षय कुमार के साथ उनकी सगाई टूटी थी तब जो भी रिपोर्ट्स मीडिया में छाईं उसे लेकर आज वो हंसती हैं?

बरखा दत्त से बात करते हुए रवीना ने कहा, 'हां, इसमें बुरा क्या है. बहुत से रिहस्ते टूटते हैं. लोग जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं. और आप दोस्त बने रहते हैं...'

'आपको समझ आता है कि हम पार्टनर्स के रूप में अच्छे नहीं थे, लेकिन दोस्त के रूप में हैं. तो इसमें बुरा क्या है? मुझे समझ नहीं आता.'

रवीना टंडन ने आगे कहा, 'मीडिया ने बात का बड़ा बतंगड़ बनाया था, क्योंकि वो उस वक्त मैगजीन बेचना चाहते थे. लेकिन मेरे लिए मेरे दोस्त और परिवार क्या सोचते थे, वो मायने रखता था.'

रवीना ने इस बारे में भी बात की कि कैसे एक मैगजीन ने उन्हें लेकर गलत खबर छापी थी. खबर में लिखा था कि उन्होंने ब्रेकअप के बाद सुसाइड करने की कोशिश की जबकि सच कुछ और था.

एक्ट्रेस ने बताया कि असल में वो meningitis से जूझ रही थी और इसी के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थीं. लेकिन मैगजीन ने इसे कुछ और ही बता दिया था.

रवीना ने अपनी बेटियों छाया और पूजा को गोद लेने के बाद मीडिया की नजरों से बचाने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा कि नहीं कहती थीं कि उनके बच्चे प्रेशर और खराब कमेंट्स झेलें.

उन्होंने ये भी कहा कि वो नहीं चाहती थीं मैगजीन उन्हें बच्चों को लेकर गॉसिप करें और ये कहीं कि ये बच्चे उन्होंने छुपाकर रखे थे. इसलिए उन्होंने बच्चों को स्पॉटलाइट से दूर रखा.