बेटी की इंटरफेथ मैरिज से रवीना को थी दिक्कत? बोलीं- चर्च में मांग में सिंदूर भरा

28 सितंबर 2023

Credit: Raveena Tandon Instagram

बॉलीवुड डीवा रवीना टंडन 21 साल में मां बनी थीं. एक्ट्रेस ने दो लड़कियों को गोद लिया था. इनके नाम छाया और पूजा हैं.

बेटी की शादी पर बोलीं रवीना

Credit: Raveena Tandon Instagram

एक इंटरव्यू में रवीना ने बेटी छाया की इंटरफेथ मैरिज पर बात की. Lehren Retro को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो बेटी की शादी से खुश थीं.

रवीना ने बेटी की शादी की डिटेल शेयर करते हुए कहा- ये खूबसूरत इंटरफेथ शादी थी. हमने छाया की चूड़ा सेरेमनी की. गाउन के साथ उसे चूड़ा पहनाया था.

चर्च में कसमें खाने के बाद छाया को मंगलसूत्र बांधा गया था. छाया की मांग में सिंदूर भरा गया था. छाया की शादी में दोनों कल्चर का खूबसूरत मिक्स था.

एक्ट्रेस ने बेटियों संग बॉन्ड पर कहा कि ये लाइफटाइम कमिटमेंट है. उनके रिश्ते में प्यार, इमोशन सबकुछ है.

रवीना ने बताया कि उनके पति अनिल हमेशा से उनकी बेटियों के बारे में जानते थे. फाइनेंसियल डिसीजन और इंवेस्टमेंट को लेकर अनिल ही बेटियों को गाइड करते हैं.

रवीना ने 2004 में अनिल थडानी से शादी की थी. कपल के इस शादी से दो बच्चे हैं. बेटी राशा और बेटा रविंद्रवर्धन.

रवीना के चारों बच्चों के बीच शानदार बॉन्ड है. बच्चों संग एक्ट्रेस अक्सर इंस्टा पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.