30 May 2025
Credit: Instagram
शहर की भागदौड़ से दूर रवीना टंडन अपने फार्महाउस में सुकून भरी जिंदगी जीना पसंद करती हैं.
हाल ही में फराह खान, रवीना के फार्महाउस पहुंचीं और वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. एक्ट्रेस का फार्महाउस कई मामलों में बेहद खास और यूनिक है.
रवीना टंडन का फार्महाउस ईको फ्रैंडली है. एक्ट्रेस का कहना है कि इसे बनाने के लिए असली पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है.
लिविंग रूम की छत काफी ऊंची है, जिसपर दो पुराने झूमर लटके हैं.
फार्महाउस में कम से कम लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है, क्योंकि वो पेड़ों को काटने में यकीन नहीं रखतीं.
रवीना के घर पर 60 साल पुराना डाइनिंग टेबल है, जो आज भी उतना नया लगता है, जितना कि सालों पहले लगता था.
एक्ट्रेस का किचन इतना बड़ा है कि उसे कई लोग बेडरूम समझने की गलती कर सकते हैं. उनके किचन में आज भी मिट्टी के बर्तनों का इस्तेमाल होता है.
रवीना के फार्महाउस में एक नहीं, बल्कि दो स्विमिंग पूल हैं. जहां एक्ट्रेस अपने परिवार और दोस्तों संग समय बिताना पसंद करती हैं.
लिविंग रूम की एक दीवार पर ढेर सारी फैमिली फोटो लगी हैं. फराह खान को रवीना का फार्महाउस इतना पसंद आया कि उनका वहां से जाने का मन ही नहीं कर रहा था.