करिश्मा कपूर की वजह से बर्बाद हुआ करियर, हाथ से निकलीं फिल्में, रवीना का छलका दर्द

28 सितंबर 2023

फोटो- रवीना टंडन, इंस्टाग्राम

'दिलवाले', 'अंखियों से गोली मारे' जैसी आयकॉनिक फिल्में करके फैन्स के बीच पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस रवीना टंडन का दर्द छलका है. 

पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं रवीना

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि करिश्मा कपूर से उनकी कभी नहीं बनी. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द

दोनों के बीच कैटफाइट को लेकर भी अक्सर चीजें सामने आती रहीं. हाल ही में रवीना ने इसपर खुलकर बात की. 

करिश्मा से नहीं बनी

रवीना ने Lehren Retro से बातचीत में कहा- मैंने हमेशा एक हेल्दी कॉम्पिटीशन में यकीन रखा है. 

रवीना का खुलासा

"मैं उन लोगों में से कभी नहीं रही जो किसी न्यूकमर के साथ काम न करे. या फिर किसी को मैं प्रोजेक्ट से निकलवा दूं."

करिश्मा को लेकर रवीना ने कही ये बात

"मैंने ये ग्रुपिज्म कभी नहीं किया, लेकिन कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ इंडस्ट्री को करने की कोशिश की."

रवीना के खिलाफ हुई पॉलिटिक्स

"मैं 'साजन चले ससुराल' करने वाली थी, पर नहीं कर पाई. फिर मेरे हाथ से 'विजयपथ' भी गई."

हाथ से गई 'साजन चले ससुराल'