रवीना टंडन ने कपिल शर्मा को किया Kiss, शर्म से लाल हुए कॉमेडियन

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

10 मई 2023

इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो पर धमाल होने वाला है. कॉमेडियन के शो पर तीन बड़ी हस्तियां आ रही हैं, जिन्होंने अपने काम से हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है. 

कपिल के शो पर होगा धमाल

शो पर कपिल बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति से मजेदार सवाल पूछते दिखेंगे. 

इस दौरान रवीना ने 'अंदाज अपना अपना' से जुड़ी याद शेयर की. वो कहती हैं, 'अंदाज अपना अपना' में ऐसे घुंघराले, पर्म वाले बाल थे. मैंने क्यों बनाए वैसे, ये सब चीजें बाद में सोचते हैं...'

एक्ट्रेस अपनी बात कह ही रही थीं कि बीच में कपिल बोल पड़ते हैं. कपिल उनसे कहते हैं, हर किसी को ऐसा लगता है. जब अपनी पुरानी वाली फोटोज देखो ना...कोई भी देखे. 

कॉमेडियन की बात का मजाक बनाते हुए रवीना कहती हैं, तुम तो अभी की फोटो देखकर भी यही बोलते होगे. इसके बाद वो जोर-जोर से हंसने लगती हैं.

हालांकि, बाद में उन्होंने कपिल शर्मा का उदास चेहरा देखा, तो फौरन सोफे से उठकर उनके पास गईं और गालों पर Kiss दी.

रवीना टंडन और कपिल शर्मा की ये मस्ती फैंस को खूब पसंद आ रही है. प्रोमो में लोग दोनों ही स्टार्स को भर-भर कर प्यार दे रहे हैं.

दर्शक द कपिल शर्मा का अपकमिंग एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. आप भी हैं क्या