रवीना को बेटी के ऑनस्क्रीन Kiss से है ऐतराज? बोलीं- मुझे दिक्कत...

1 Oct 2023

Credit: राशा थडानी इंस्टाग्राम

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्हें राशा के ऑनस्क्रीन Kiss करने से दिक्कत होगी?

किसिंग सीन करेंगी राशा

'Lehren Retro को दिए इंटरव्यू में रवीना ने कहा कि 32 साल के करियर में उन्होंने कभी फिल्मों में किसिंग सीन नहीं दिए. 

 पर वो अपनी बेटी पर नो किसिंग पॉलिसी नहीं थोपेंगी. अगर राशा ऐसे सीन्स में सहज हैं, तो बिल्कुल कर सकती हैं. 

रवीना ने कहा- मैं कभी इन सीन्स को करने में कंफर्बेटल नहीं थी. इसलिए नहीं किया. पर राशा की मर्जी है, तो उसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

एक्ट्रेस ने कहा- ये सब उस पर निर्भर करता है कि आप कितना कंफर्बेटल हो. राशा खुद से करती है, तो ठीक है.

 वरना किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि मेरी बेटी से ये सब करवाए. यानी रवीना ने क्लीयर कर दिया कि उनकी बेटी फिल्मों में जो करेगी. उसमें सिर्फ उसकी मर्जी होगी. 

राशा ने भले ही अब तक बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. उन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं.