18 JUNE 2025
Credit: Instagram
अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे ने हर किसी को दहलाकर रख दिया है. आम जनता से लेकर सेलेब्स को भी इस हादसे से तगड़ा झटका लगा है.
मगर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हादसे के बाद एयर इंडिया फ्लाइट से न सिर्फ सफर किया, बल्कि उन्होंने प्लेन के अंदर से अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं.
एयर इंडिया फ्लाइट से तस्वीरें साझा करने के साथ रवीना ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी. पोस्ट में उन्होंने एयर इंडिया से ट्रैवल करने का अपना एक्सपीरियंस साझा किया.
प्लेन क्रैश हादसे के बाद एयर इंडिया से सफर करने की जर्नी को एक्ट्रेस ने नई शुरुआत बताया. एक्ट्रेस ने एयर इंडिया को निडर होकर आगे बढ़ने पर शुभकामनाएं भी दीं.
रवीना ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा- नई शुरुआत…मुश्किलों के बावजूद एक बार फिर उड़ने... सब कुछ दोबारा शुरू करने का संकल्प, और अंदर से खुद को मजबूत बनाने की कोशिश.
माहौल थोड़ा भारी है, लेकिन क्रू के चेहरे पर मुस्कान है, जिसमें दर्द भी छुपा है. मुसाफिर और क्रू मेंबर सभी शांत हैं, लेकिन बिना कुछ कहे एक-दूसरे का साथ दे रहे हैं, दुख और हिम्मत को महसूस कर रहे हैं.
उन सभी परिवारों के लिए दिल से संवेदना, जिन्होंने अपने अपने करीबियों को खोया है. एक ऐसा जख्म जो कभी नहीं भर पाएगा. एयर इंडिया को हमेशा आगे बढ़ने की शुभकामनाएं. डर के बिना, फिर से उठने और मजबूत बनने के इरादे के साथ.
रवीना की ये पोस्ट सामने आते ही इसपर बहस छिड़ गई. कई लोगों को एयर इंडिया के जज्बे और क्रू के फिर से मुस्कान के साथ फ्लाई करने पर रवीना की पोस्ट इंस्पायरिंग लगी.
लेकिन अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया को लेकर रवीना टंडन की इस पोस्ट पर कई लोग नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो रवीना की पोस्ट को पेड प्रमोशन तक बता दिया है.
एक रेडिट यूजर ने एक्ट्रेस की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा- ये बिल्कुल सही नहीं है. एक यूजर ने रवीना को ट्रोल करते हुए लिखा- एयर इंडिया के लिए अच्छा फोटोशूट है.
एक अन्य यूजर ने लिखा- सेलेब्रिटीज के साथ इंफ्लुएंसर मार्केटिंग करने का ये सही समय नहीं है. अगर ये पेड पार्टनरशिप है तो रवीना टंडन इसे मेंशन करें. इन स्ट्रैटिजी के लिए ये सही समय नहीं है.