5 JAN
Credit: Instagram
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार रवीना टंडन ने 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर खूब राज किया. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं. लेकिन अब उनकी बेटी राशा थडानी अपना डेब्यू करने जा रही हैं.
राशा फिल्म 'आजाद' से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली हैं. उनकी मचअवेटेड डेब्यू फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मगर फिल्म रिलीज से पहले 'आजाद' का गाना 'उई अम्मा' रिलीज किया गया है. गाने में रवीना की लाडली ने अपने किलर डांस मूव्ज से तहलका मचा दिया है.
'उई अम्मा' गाने पर धमाकेदार डांस करने के साथ राशा ने धांसू एक्सप्रेशन्स भी दिए हैं. उनके अंदाज पर फैंस दिल हार रहे हैं.
'उई अम्मा' गाना फुल पार्टी सॉन्ग है, जो यकीनन शादियों में खूब बजने वाला है. गाने की रॉकिंग बीट्स किसी को भी झूमने पर मजबूर कर सकती है.
फिल्म की बात करें तो 'आजाद' अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी है. फिल्म में इमोशन्स, प्यार के साथ एक्शन का भी डबल डोज देखने को मिलेगा.
फिल्म में राशा थडानी के अपोजिट अजय देवगन के भांजे अमन देवगन लीड रोल में होंगे. अजय देवगन भी अहम रोल में दिखाई देंगे.
रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी की बात करें तो वो सिर्फ 19 साल की है. छोटी उम्र में ही वो बॉलीवुड में छाने को तैयार हैं.
अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार और सपोर्ट मिलता है.