10 July 2025
Credit: Social Media
कपूर खानदान की लाडली बेटी शनाया कपूर जल्द ही अपना बिग बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. शनाया फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में एक्टर विक्रांत मैसी संग दिखेंगी.
Credit: Yogen Shah
शनाया की डेब्यू फिल्म की बीती रात स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.
Credit: Shanaya Kapoor
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी फ्रेंड शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म को सपोर्ट करने स्क्रीनिंग में पहुंचीं. इस दौरान शनाया और राशा एक दूजे संग हैप्पी मोमेंट्स शेयर करती हुई दिखाई दीं.
Credit: Viral Bhayani Instagram
शनाया और राशा एक दूसरे संग खिलखिलाती नजर आईं. राशा ने शनाया को उनकी डेब्यू फिल्म पर ढेर सारी बधाई दी. दोनों को एक साथ इतना खुश और एक्साइटेड देखकर फैंस भी खुश हो गए हैं.
Credit: Viral Bhayani Instagram
दोस्त शनाया को सपोर्ट करने सैफ के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान भी पहुंचे. इब्राहिम, शनाया को गले लगाते नजर आए. दोनों का बॉन्ड देखते ही बनता है.
Credit: Viral Bhayani Instagram
शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Credit: Shanaya Kapoor Instagram
देखना दिलचस्प होगा कि शनाया की डेब्यू फिल्म को फैंस का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
Credit: Shanaya Kapoor Instagram