6 Feb 2023 Source - Instagram

इतनी बड़ी हो गई रवीना की बेटी, मां की तरह हैं खूबसूरत 

रवीना की बेटी का कातिल अंदाज

रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी अब बड़ी हो गई हैं और सुंदरता के मामले में अपनी मां से कम नहीं हैं.

राशा ने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनकी ब्यूटी ने अभी से लाइमलाइट लूटना शुरू कर दिया है.

राशा की एक झलक देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. सोशल मीडिया पर राशा की लंबी फैन फॉलोइंग है. 

राशा 17 साल की हैं, लेकिन अभी से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. 

खबर है कि राशा फिल्म मेकर अभिषेक कपूर की फिल्म में लीड रोल निभा सकती हैं. 

रवीना की तरह राशा का स्टाइल भी लाजवाब है, फैंस उनकी अदाओं से घायल हो जाते हैं. 

राशा खूबसूरत तो हैं ही, साथ-साथ बेहद टैलेंटेड भी हैं. वो ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं. 

राशा को म्यूजिक का भी काफी शौक है, वो गाने के साथ-साथ कई इंस्ट्रूमेंट्स भी बजा लेती हैं. 

राशा को फोटोग्राफी का भी शौक है. उन्होंने मां रवीना के साथ कई बार वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की है.