रवीना टंडन 90 के दशक फिल्म इंडस्टी स्टार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई बड़े स्टार के साथ काम किया.
Pic credit: officialraveenatandon शादी के बाद वह अपनी फैमिली लाइफ में व्यस्त हो गईं.
हाल ही में रवीना ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. वह फिल्म केजीएफ 2 में पावरफूल किरदार निभाते नजर आई हैं.
रवीना ने साल 1995 में 21 साल की उम्र में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था. उस समय दोनों बच्चियों की उम्र 11 और 8 साल थी.
फरवरी 2004 को रवीना ने अनिल थडानी से शादी कर ली और दोनों के दो बच्चे हुए एक बेटी राशा और बेटा रणबीर वर्धन.
रवीना की बेटी राशा बेहद सुंदर हैं. खूबसूरती में वह अपनी मम्मी से जरा भी कम नहीं हैं.
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
राशा ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं. रवीना ने पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी.
यह नहीं राशा को सिंगिंग का भी शौक है और उनका सिगिंग वीडियो वायरल हुआ था.
राशा कई इंस्ट्रूमेंट भी बजाती हैं. इसके अलावा फोटोग्राफी भी उनका शौक है. उन्होंने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की है.