2 March, 2022

खूबसूरती में रवीना टंडन को टक्कर देती हैं बेटी राशा

रवीना टंडन 90 के दशक फिल्म इंडस्टी स्टार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई बड़े स्टार के साथ काम किया.

Pic credit: officialraveenatandon

 शादी के बाद वह अपनी फैमिली लाइफ में व्यस्त हो गईं.

Pic credit: officialraveenatandon

हाल ही में रवीना ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. वह फिल्म केजीएफ 2 में पावरफूल किरदार निभाते नजर आई हैं.

Pic credit: officialraveenatandon

रवीना ने साल 1995 में 21 साल की उम्र में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद लिया था. उस समय दोनों बच्चियों की उम्र 11 और 8 साल थी. 

Pic credit: officialraveenatandon

फरवरी 2004 को रवीना ने अनिल थडानी से शादी कर ली और दोनों के दो बच्चे हुए एक बेटी राशा और बेटा रणबीर वर्धन. 

Pic credit: officialraveenatandon

रवीना की बेटी राशा बेहद सुंदर हैं. खूबसूरती में वह अपनी मम्मी से जरा भी कम नहीं हैं.

Pic credit: rashathadani

वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Pic credit: rashathadani

राशा ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं. रवीना ने पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी. 

Pic credit: rashathadani

यह नहीं राशा को सिंगिंग का भी शौक है और उनका सिगिंग वीडियो वायरल हुआ था. 

Pic credit: rashathadani

राशा कई इंस्ट्रूमेंट भी बजाती हैं. इसके अलावा फोटोग्राफी भी उनका शौक है. उन्होंने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की है. 

Pic credit: rashathadani
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More