रवीना टंडन के हाथ में आपने कई बड़े मौकों पर जेंट्स वॉच देखी होगी. इतनी बड़ी एक्ट्रेस, आखिर क्यों अपने ड्रेस से अलग ऐसी घड़ी पहनती हैं?
रवीना क्यों पहनती हैं जेंट्स वॉच
इसकी वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि 'ये घड़ी उस इंसान की है, जिसे मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया, सम्मान किया.'
'अब वो इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनकी वजह से आज मेरा वजूद है. वो हैं मेरे पापा.'
'मैं जब भी कहीं कोई अवॉर्ड लेने जाती हूं या बड़े शो में जाती हूं तो उनकी घड़ी पहन लेती हूं.'
'मुझे लगता है कि मेरे पापा हमेशा साथ हैं. उनका आशीर्वाद मेरे साथ रहता है. बस इसलिए मेरी ड्रेस में मैच हो या नहीं उनकी घड़ी पहनती हूं.'
हाल ही में जब एक्ट्रेस को पद्मश्री से सम्मानित किया गया, तो वो उस समय भी उन्होंने अपने पापा की घड़ी पहनी हुई थी.
रवीना टंडन हाथों में अपने पापा की घड़ी पहनती हैं, ये बात जानकर सरप्राइज हुए ना?