अहमदाबाद हादसे के बाद एअर इंडिया की फ्लाइट में बैठीं रवीना टंडन, बोलीं- चेहरे पर दुख और...

16 june 2025

Credit: @officialraveenatandon

12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 क्रैश हो गई थी. जिसमें सभी 241 लोगों की मौत हो गई.

रवीना ने भरी उड़ान

Credit:  @officialraveenatandon

इस भयानक हादसे के बाद लोग अब प्लेन के नाम से डरने लगे हैं और हवाई जहाज में सफर करने से दूरी बनाने लगे हैं.

वहीं इस भीषण हादसे के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एअर इंडिया की फ्लाइट से उड़ान भरी है. जिसे लेकर रवीना ने एक पोस्ट शेयर की है.

रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. वो एयर इंडिया विमान के भीतर बैठीं हुई नजर आ रही हैं.

रवीना ने अपनी फोटोस के साथ एयर इंडिया का टिकट भी शेयर किया है. साथ ही बताया कि आखिर अहमदाबाद हादसे के बाद अब एअर इंडिया की फ्लाइट में कैसा माहौल है.

रवीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- नई शुरुआत...सभी बाधाओं के बावजूद फिर से उठना और उड़ान भरना. माहौल गंभीर था और क्रू सदस्यों की मुस्कान दुख से रंगी हुई थी.

रवीना ने आगे लिखा- मौन यात्री और क्रू के सदस्य मौन संवेदना और आत्मविश्वास के साथ जुड़े हुए थे. उन परिवारों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.

एक ऐसा घाव जो कभी नहीं भरेगा. भगवान हमेशा आपकी मदद करें एअर इंडिया. निडर और दृढ़ इच्छाशक्ति से उबरकर फिर से मजबूत बनने की. जय हिंद.

बता दें कि 12 जून की दोपहर को अहमदबाद से लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के ठीक बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.