बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज राशा की प्री-ग्रेजुएशन पार्टी की हैं.
बेटी संग रवीना टंडन
18 साल की राशा जल्द ही ग्रेजुएट होने वाली हैं. ऐसे में रवीना ने बेटी के लिए डिनर पार्टी रखी. यहां मां-बेटी की जोड़ी छाई नजर आई.
पार्टी की तस्वीरों में रवीना और राशा को साथ पोज करते देखा जा सकता है. दोनों के नयन-नक्श एकदम सेम लग रहे हैं. ऐसे में फैंस ने उन्हें ट्विन्स बता दिया है.
इस डिनर पार्टी में राशा के पिता अनिल थडानी और कुछ दोस्त भी शामिल हुए थे. राशा पार्टी में खूबसूरत येलो शरारा पहने पहुंची थीं.
बेटी ने खूबसूरत शरारा पहना तो मां रवीना भी स्टाइलिश लुक में दिखीं. उन्होंने पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी. दोनों बेहद स्टनिंग और सुंदर लग रही हैं.
फैंस को भी मां-बेटी की ये फोटोज काफी पसंद आ रही हैं. उनका कहना है कि दोनों बहनें लग रही हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'सेम टू सेम मम्मी की परछाई.' दूसरे ने लिखा, 'वही आंखें, नाक और बाल... मां-बेटी एक जैसी हैं.'
कुछ यूजर ने तो राशा थडानी को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार भी बता दिया है. एक और ने लिखा, 'दोनों ट्विन्स लग रहीं.'
रवीना टंडन ने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी की थी. दोनों की बेटी राशा हैं. साथ ही उनका एक बेटा है, जिसका नाम रणबीर है.