हीरोइन बनी रवीना टंडन की बेटी, 19 की उम्र में ढाया कहर, अजय देवगन का भांजा है हीरो

12 Dec 2024

Credit: Instagram

90s की टॉप एक्ट्रेस रहीं रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी भी हीरोइन बन चुकी हैं. राशा फिल्म 'आजाद' से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. 

रवीना की बेटी का डेब्यू

फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी लीड रोल में नजर आएंगे. दोनों की डेब्यू फिल्म के गाने 'Birangay'  का टीजर सामने आ चुका है. 

गाने में राशा और अमन देवगन होली का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. धमाकेदार गाने पर राशा और अमन ने धांसू डांस किया है. 

राशा के किलर एक्सप्रेशंस और अदाओं पर फैंस दिल हार रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

दोनों का स्वैग और एनर्जी सुपर हाई है. लीड पेयर में राशा और अमन एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं.

'आजाद' फिल्म की बात करें तो ये नए साल में 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में राशा और अमन के अलावा अजय देवगन भी लीड रोल में नजर आएंगे. 

रवीना की बेटी राशा थडानी की बात करें तो वो सिर्फ 19 साल की हैं. इतनी कम उम्र में वो अपने डेब्यू से धमाल मचाने को तैयार हैं.