रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी जल्द ही डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म इंडस्ट्री में एक और स्टार किड की एंट्री होने वाली है.
Credit: Rasha Thadani instagram
लेकिन खबर है कि ये डेब्यू वो साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण के साथ करने वाली हैं.
Credit: Rasha Thadani instagram
राशा 18 साल की हैं और उन्होंने हाल ही में हाई स्कूल पास किया है. वहीं अब वो फिल्मों में आने के लिए तैयार हैं.
Credit: Rasha Thadani instagram
सुनने में आया है कि वो 38 साल के साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में वो उनके साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
Credit: Rasha Thadani instagram
खबरों की मानें तो, राशा ने इसके लिए ऑडिशन भी दे दिया है. ये 300 करोड़ की एक मेगा बजट फिल्म होगी.
Credit: Rasha Thadani instagram
बुचि बाबू सना के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा होगी. इसके लिए राशा फाइनल की जा रही हैं.
Credit: Rasha Thadani instagram
हालांकि अभी तक टीम की ओर से कोई कन्फर्मेंशन नहीं मिला है. लेकिन खबरों की मानें तो वो जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट पेपर्स साइन करने वाली हैं.
Credit: Rasha Thadani instagram
वहीं रवीना का कहना है कि डेब्यू से राशा की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वो अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट करेंगी.
Credit: Rasha Thadani instagram