रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बेहद खूबसूरत हैं. उन्होंने हाल ही में लहंगे में फोटोज पोस्ट की, जिसे देखते ही फैंस फिदा हो गए हैं.
राशा ने ब्लैक डीप नेक-फुल स्लीव्स वाली चोली के साथ असिमेट्रिक प्रिंट्स वाला लहंगा मैच किया. वहीं नेट का दुपट्टा कैरी किया था.
राशा का मेकअप भी एकदम ऑन-प्वाइंट था. न्यूड लिपस्टिक के साथ आंखों को हाइलाइट करता शैडो बेहद कमाल का लग रहा था.
राशा ने मिनिमल एक्सेसरीज का यूज किया था. रिंग और गले में सिंगल बीड वाले नेकलेस के साथ पूरे लुक को कम्प्लीट किया था.
फोटोज देख यूजर्स राशा की अदाओं पर दिल हार बैठे हैं. कमेंट कर हर कोई पूछ रहा है- फिल्मों में डेब्यू कब कर रहे हो?
खबरें हैं कि वो जल्द ही डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं. उनके को-स्टार अमन देवगन होंगे, जो रिश्ते में अजय देवगन के भांजे हैं.
राशा ने हाल ही में अपना 18वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस की बेटी खूबसूरती ही नहीं बल्कि ताइक्वांडो की भी महारथी हैं, उन्हें ब्लैक बेल्ट मिला है.
हालांकि उन्हें फोटोग्राफी का भी बेहद शौक है. वो अक्सर ही मां रवीना के साथ अपना कैमरा लेकर घूमने निकल पड़ती हैं. दोनों आपस में खास बॉन्ड शेयर करती हैं.
राशा मल्टी-टैलेंटेड हैं. शुरुआत में उन्होंने इंस्टाग्राम पर गाना गाते हुए और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाते हुए भी कई सारे वीडियो शेयर किए थे.