रत्ना पाठक शाह और सुप्रिया पाठक इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. दोनों बहनों ने अपने एक्टिंग टैलेंट से अलग पहचान बनाई है.
बहन को ब्लैकमेल करती थीं रत्ना
अब अपने नए इंटरव्यू में दोनों बहनों ने अपने बचपन पर बात की. रत्ना ने बताया कि वो सुप्रिया को कैसे परेशान किया करती थीं. उन्होंने कहा कि वो बहन को ब्लैकमेल करती थीं.
एक इंटरव्यू में रत्ना से पूछा गया कि क्या उन्होंने बहन सुप्रिया को बुली किया है. इसपर उन्होंने कहा, 'हां, बड़ी बहनें और किस लिए होती हैं. छोटी बहनें भी किस लिए होती हैं. बुली करने के लिए ही.'
सुप्रिया बताती हैं कि वो बचपन में आसानी से रो पड़ती थीं. उन्होंने दावा किया कि फिल्मों में रोने के लिए उन्हें ग्लिसरीन की जरूरत नहीं पड़ी.
बड़ी बहन की बात को सच बताते हुए सुप्रिया पाठक ने कहा, 'उसने कभी मुझे मारा नहीं, लेकिन...' इसपर रत्ना बोलीं, 'मैं इसे इमोशनल ब्लैकमेल करती थी जैसे हर लड़की करती है.'
सुप्रिया ने कहा, 'हमारे घर में एक खिड़की थी और मां-पापा का रूम था. जब खिड़की खोलो तो वहां एसी था. उसे पता था वो गिरेगी नहीं, लेकिन जाकर उसके एक तरफ अपनी टांग लटका लेती थी और मुझसे कहती थी अगर तूने ये नहीं किया तो मैं कूद जाऊंगी.'
उन्होंने आगे बताया, 'उसे हमेशा से पता था कि एसी का डक्ट उसे गिरने नहीं देगा, लेकिन मैं ये नहीं जानती थी कि अगर वो कूदी तो उसे कुछ नहीं होगा.'
इससे पहले सुप्रिया और रत्ना ने अपनी मां डीना पाठक के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि मां डीना पंकज कपूर पर भरोसा नहीं था.
सुप्रिया के मुताबिक, उनकी मां हमेशा कहती थीं कि पंकज उन्हें छोड़ देंगे. कपल के दो बच्चे होने के बाद भी एक्ट्रेस की मां यही बात उनसे कहा करती थीं.