11 April 2025
Credit: Ratna Pathak
साल 1982 में नसीरुद्दीन शाह ने एक्ट्रेस रत्ना पाठक से शादी रचाई थी. दोनों ने 7 साल डेटिंग के बाद ये कदम उठाया था. शादी को 43 साल हो गए हैं, दोनों ही शादीशुदा लाइफ में खुश हैं.
हाल ही में hauterrfly संग बातचीत में रत्ना ने बताया कि शादी के बाद उन्हें परिवार की ओर से कभी प्रेशर महसूस नहीं हुआ कि वो अपना धर्म बदलें.
रत्ना पाठक शाह ने कहा- मेरे पिता शादी से खुश नहीं थे, लेकिन शादी होने से पहले ही उनका निधन हो गया था. पर अगर वो होते भी तो शादी के लिए मान जाते.
"तब तक नसीरुद्दीन भी सक्सेसफुल हो गए थे. पिता को तो फिक्र होती ही है कि बेटी को लड़का संभालेगा कैसे. मैं तो उस समय कुछ कमा नहीं रही थी."
"मां और नसीरुद्दीन के बीच भी काफी रिश्ते में उतार-चढ़ाव रहे, लेकिन बाद में दोनों दोस्त बन गए. नसीरुद्दीन का परिवार काफी खुले विचारों वाला था."
"किसी ने भी मेरे सामने धर्म बदलने को लेकर अपनी बात नहीं रखी. उन्होंने मुझे वैसे ही अपनाया जैसी मैं थी. मेरी सास काफी ट्रेडिशनल महिला थीं, लेकिन खुले विचारों वाली भी थीं."
"उन्होंने कभी हमें सलाह नहीं दी कि कैसे बच्चे पालने हैं, कैसे लाइफ गुजारनी है. उन्होंने हमें वो सब करने दिया जो हम शादीशुदा जिंदगी में करना चाहते थे. हमेशा उन्होंने सपोर्ट किया."