बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह को अपनी बढ़िया एक्टिंग के साथ-साथ बेबाकी के लिए भी जाना जाता है.
रत्ना ने दिया जवाब
66 साल की रत्ना ने अपने नए इंटरव्यू में बताया कि उम्र और एक्टिंग को लेकर उनके दिमाग में गलत आइडिया थे. उन्हें लगता था कि महिला होने के नाते आप सिर्फ जवाब और सुंदर होने तक ही एक्टिंग कर सकते हो.
एक्ट्रेस कहती हैं कि फिर उन्होंने अपने आसपास उम्रदराज एक्ट्रेसेज को काम करते देखा. रत्ना का कहना है कि वो जिंदगीभर काम करना चाहती हैं.
रत्ना कहती हैं कि जब तक वो बढ़िया परफॉर्मर हैं अपने लुक्स के बारे में चिंता नहीं करना चाहतीं, क्योंकि बाहरी सुंदरता टेम्प्रेररी होती है. जो बात सही में मायने रखती है वो है एक्टिंग.
एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्हें यंग लड़कियों के बारे में सोचकर बुरा लगता है जो ये सोचकर परेशान होती हैं कि वो अच्छी नहीं दिखतीं. साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री के ब्यूटी स्टैन्डर्ड को भी गलत बताया.
इंटरव्यू के दौरान रत्ना पाठक शाह से पूछा गया कि जो ट्रोल्स उन्हें 'अरे बेचारी बूढ़ी' कहते हैं, उन्हें वो क्या जवाब देना चाहेंगी.
एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'बेटा तुम भी आओगे. थोड़ा सा रुक जाओ. तुम भी आ जाओगे इसी लाइन पर.'
एक और इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने अपनी छोटी बहन सुप्रिया पाठक को बचपन में परेशान करने का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे वो बहन को बुली करती थीं.
एक्ट्रेस के मुताबिक, वो अपनी बात मनवाने के लिए बहन सुप्रिया को सुसाइड की धमकी देती थीं और उन्हें इमोशनल ब्लैकमेल करती थीं.