10 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रत्ना पाठक शाह और सुप्रिया पाठक, बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं. असल जिंदगी में दोनों बहनें हैं. दोनों कई बार अपने बचपन के बारे में बात कर चुकी हैं. अब रत्ना ने एक और किस्सा सुनाया है.
अब रत्ना ने अपने बचपन के दिनों को याद कर बताया है कि उनके घर में सिर्फ एक ही लड़का था बाकी सब लड़कियां थीं. ऐसे में जब उनकी छोटी बहन सुप्रिया पैदा हिन तो उनकी दादी फूटफूटकर रोई थीं.
हैदराबाद में हुए FICCI के इवेंट में रत्ना पाठक शाह से पूछा गया कि मॉडर्न दुनिया में दो बेटों को बड़ा करना कैसा है. इसपर उन्होंने कहा, 'मेरे खुद के दो बेटे होना बहुत मनोरंजन और अलग एक्सपीरिएंस था.'
'मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. मुझे याद है कि मुझे बहुत नफरत थी इस बात से कि लड़कों को समाज में कितनी छूट मिलती है. मुझे याद है मेरी दादी जोर-जोर से रोई थी जब मेरी बहन पैदा हुई. उन्होंने कहा था- हाय हाय दूसरी बेटी आ गई.'
इसपर अपने पिता के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए रत्ना ने कहा, 'वो इस मामले में बहुत एक्टिव थे और हमेशा इसके खिलाफ बोलते थे. पंजाब में रिवाज है बेटे के पैदा होने पर एक मिठाई और बेटी के पैदा होने पर उससे अलग मिठाई देने का.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे पिता ने बेटे का जन्म पर बांटी जाने वाली मिठाई तब बांटी थी, जबकि उनके परिवार में बेटी ही हुई थी. ये उनका अपनी स्वीकृति का दिखाने का तरीका था.'
रत्ना के मुताबिक, उन्हें अपनी दादी का रिएक्शन बचपन में बिल्कुल पसंद नहीं आया था. उन्होंने कहा, 'एक लड़की का स्वागत क्यों नहीं होता. मुझे लगता है कि ये परिवारों से शुरू होता है.'
'जिस तरह लड़कों को परिवार में ट्रीट किया जाता है वो एकदम अलग है. पढ़े-लिखे और ऊंचे घरानों में भी.' एक्ट्रेस ने कहा कि ये सोच सदियों से चली आ रही है और एक रात में नहीं बदलेगी.